ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने अदाणी (Adani) समूह की कोयला खदान परियोजना के खिलाफ अपील खारिज कर दी।
ब्रिसबेन में संघीय न्यायालय की एक पूर्ण पीठ ने समूह की खदान परियोजना के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई संरक्षण फाउंडेशन (एसीएफ) की चुनौती को खारिज कर दिया, जिससे इसकी 16.5 अरब डॉलर की विवादित परियोजना की दो और कानूनी बाधाएँ समाप्त हो गयीं। अदाणी समूह की कोयला खदानों को लेकर पर्यावरणविदों ने शिकयत की थी।
उधर बीएसई में गुरुवार को अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 0.75 रुपये या 0.68% की गिरावट के साथ 109.35 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 160.60 रुपये और निचला स्तर 58.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2017)
Add comment