125 से अधिक देशों में मौजूद शीर्ष घरेलू दवा कंपनियों में से एक अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) श्रेया लाइफ साइंसेज से वार्ता कर रही है।
कंपनी यह वार्ता इसके रूसी व्यापार को खरीदने के लिए कर रही है। खबरों के अनुसार यह सौदा 8 से 10 करोड़ डॉलर में तय हो सकता है। 2001 में स्थापित की गयी श्रेया लाइफ दवा उत्पादों की विस्तृत विविधता में व्यापार करती है। दुनिया भर में मौजूद श्रेया लाइफ ने रूस में 2002 में कदम रखा था। उधर बीएसई में अरबिंदो फार्मा का शेयर मंगलवार के 731.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 750.00 रुपये पर खुला। करीब सवा 12 बजे कंपनी का शेयर 6.80 रुपये या 0.93% की बढ़त के साथ 738.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2017)
Add comment