आज पुंज लॉयड (Punj Lloyd) के शेयर भाव में करीब 10% की मजबूती आयी है।
दरअसल कंपनी को एक नहर के निर्माण का ठेका मिला है, जिसका मूल्य 870 करोड़ रुपये है। इस कारण ही पुंज लॉयड के शेयर में तेजी दिख रही है।
बीएसई में पुंज लॉयड का शेयर गुरुवार के 22.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 23.30 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में 25.25 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद करीब 10.35 बजे कंपनी का शेयर 2.25 रुपये या 9.89% की मजबूती के साथ 25.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2017)
Add comment