
प्रमुख भारतीय आईटी सेवा प्रदाता कंपनी विप्रो (Wipro) ने ब्रिटेन की मैक्लैरेन टेक्नोलॉजी के साथ समझौता किया है।
करार के तहत विप्रो, मैक्लैरेन को इसके व्यवसायों में डिजिटलीकरण बढ़ाने में सहायता करेगी। इसके अलावा मैकलेरन के तेजी से बढ़ते मोटर वाहन और उच्च तकनीक वाले व्यवसायों की उत्पादकता को बढ़ावा और लचीलापन प्रदान करने के लिए विप्रो अपने कृत्रिम इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म विप्रो होम्स और नेक्स्टजेन प्रबंधन सेवा प्लैटफॉर्म का लाभ देगी। दूसरी ओर सकारात्मक खबर के बावजूद आज विप्रो के शेयर में कमजोरी दिख रही है।
बीएसई में विप्रो का शेयर बुधवार को 296.05 रुपये पर बंद होकर आज कमजोरी के साथ 281.60 रुपये पर खुला है। सुबह 10.05 बजे के करीब यह 4.32% की गिरावट के साथ 283.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2017)
Add comment