
कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए ने प्रयोगात्मक मंजूरी दे दी है।
कंपनी को यह मंजूरी अतिरक्त मूत्राशय के इलाज में इस्तेमाल होने वाली सोलिफेनासिन सुक्किनेट गोलियों के लिए मिली है। उधर बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर के शेयर में गिरावट का रुख दिख रहा है। कंपनी का शेयर बुधवार को 481.15 रुपये पर बंद होकर आज बढ़त के साथ 487.30 रुपये पर खुला। करीब 1 बजे यह लाल निशान में 481.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2017)
Add comment