प्रमुख भारतीय आईटी सेवा प्रदाता कंपनी विप्रो (Wipro) को यूरोपीय ऊर्जा कंपनी इनोगी एसई से 7 वर्षीय ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को यह इनोगी ने अपने डैटा सेंटर और क्लाउज सेवा के प्रबंधन के लिए कार्य सौंपा है। ऊधर बीएसई में विप्रो ने एक डुबकी के बाद एक छलांग लगायी है। बीएसई में विप्रो का शेयर गुरुवार के 283.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 286.05 रुपये पर खुला और 9.41 बजे 282.00 रुपये के स्तर तक फिसल गया। इसके संभलते हुए करीब 10.50 बजे कंपनी का शेयर 1.90 रुपये या 0.67% की मजबूती के साथ 285.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2017)
Add comment