
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की सहायक कंपनी एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने यूपीआई (एकीकृत भुगतान अन्तरापृष्ठ) से लैस डिजिटल भुगतान का शुभारंभ किया है।
इसके साथ ही यह यूपीआई से लैस भारत का पहला डिजिटल पेमेंट बैंक बन गया है। नयी सुविधा से ऑनलाइन / ऑफलाइन व्यापारियों को सुरक्षित डिजिटल भुगतान करने में ग्राहकों के चयन और सुविधा में इजाफा होगा। साथ ही भारत में किसी भी बैंक अकाउंट में तुरंत पैसे हस्तांतरण करने की भी सुविधा होगी। भारतीय रिजर्व बैंक से पेमेंट बैंक का लाइसेंस प्राप्त करने वाली एयरटेल पेमेंट्स बैंक पहली कंपनी भी है। इसके बाद बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर शुक्रवार के 395.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 398.00 रुपये पर खुला है। सुबह करीब साढ़े बजे यह 2.85 रुपये या 0.72% की मजबूती के साथ 398.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2017)
Add comment