आज पुंज लॉयड (Punj Lloyd) के शेयर भाव में 4% से अधिक बढ़त हुई है।
कंपनी के शेयर में मजबूती इसे रक्षा मंत्रालय से 120 करोड़ रुपये का ठेका मिलने के कारण आयी है, जिसके तहत कंपनी पाँच पूर्ण बॉडी ट्रक स्कैनरों (एफबीटीएस) की आपूर्ति और चालू करेगी। पुंज लॉयड भारत की पहली निजी क्षेत्र की कंपनी है जो देश की सीमा पर एक्स-रे आधारित एफबीटीएस की स्थापना करेगी।
बीएसई में पुंज लॉयड का शेयर शुक्रवार के 21.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 22.15 रुपये पर खुला और 23.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.30 बजे कंपनी के शेयर में 0.90 रुपये या 4.15% की मजबूती के साथ 22.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2017)
Add comment