
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) ने 200 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये हैं।
10,00,000 लाख रुपये प्रति वाले इन डिबेंचरों पर 7.10% की कूपन दर है, जो कि 19 मार्च 2019 को परिपक्व होंगे।
आज बीएसई में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर सोमवार के 1,628.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 1,629.00 रुपये पर खुला है। 1,643.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ने के बाद करीब 11.55 बजे कंपनी के शेयर में 3.70 रुपये या 0.23% की तेजी के साथ 1,632.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं, जबकि पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 1,715.30 रुपये तक चढ़ा और 789.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2017)
Add comment