डिविस लैब (Divis Lab) के शेयर में आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में मजबूती दिख रही है।
इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी ने 11 से 19 सितंबर के दौरान अमेरिकी दवा नियामक यूएचएफडीए द्वारा इसकी इकाई-2 के निरीक्षण की जानकारी दी थी। यूएसएफडीए ने इस संबंध में कंपनी को फॉर्म 483 देने के साथ 6 टिप्पणियाँ भी की थीं, जिनका यह निर्धारित समय में जवाब देगी।
इसके बाद बीएसई में डिविस लैब का शेयर बुधवार के 942.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 955.00 रुपये पर खुला। करीब 11.20 बजे यह 34.90 रुपये या 3.70% की मजबूती के साथ 977.65 रुपये पर चल रहा है। (21 सितंबर 2017)
Add comment