देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को दूरसंचार कंपनी टेनीलॉर के साथ विलय की योजना को शेयरधारकों ने मंजूरी दे दी।
एयरटेल के 99.98% शेयरधारकों ने इस मामले के पक्ष में जबकि केवल 0.02% शेयरधारकों ने इसके खिलाफ मतदान किया। फरवरी 2017 में दोनों कंपनियों ने समझौता किया था, जिसके तहत एयरटेल टेलीनॉर के 7 सर्किलों में व्यापार का अधिग्रहण करेगी, जिनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी (ईस्ट), यूपी (वेस्ट) और असम शामिल हैं। उधर बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर गुरुवार के 399.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 396.00 रुपये पर खुला है। सुबह करीब साढ़े 9 बजे यह 2.00 रुपये या 0.50% की गिरावट के साथ 397.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2017)
Add comment