
अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) 2020 तक हर 6 महीनों में अपना एक नया उत्पाद बाजार में उतारेगी।
खबरों के अनुसार कंपनी ने अपनी विकास योजना के तहत यह निर्णय लिया है। कंपनी ने अगले 3 सालों में हल्के वाणिज्यिक वाहनों के लिए 400 करोड़ रुपये के निवेश की योजना भी बनायी है। अशोक लेलैंड ने 6 साल पहले एक हल्का वाणिज्यिक वाहन 'दोस्त' लॉन्च किया था, जिसका अपग्रेडेड मॉडल 'दोस्त+' इसने शुक्रवार को बाजार में पेश किया, जो कि भारी पेलोड ले जाने में सक्षम है। दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 3.05 रुपये या 2.60% की कमजोरी के साथ 114.30 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 120.15 रुपये और निचला स्तर 73.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2017)
Add comment