
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (एसआईडीबीआई) के 53,19,220 इक्विटी शेयर (1% चुकता पूँजी) बेच दिये हैं।
सितंबर के पहले सप्ताह में ही आईडीबीआई बैंक ने एसआईडीबीआई में अपनी 13.71% हिस्सेदारी बेचने के निर्णय का ऐलान कर दिया था। बीएसई में आईडीबीआई बैंक के शेयर ने 54.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 54.05 रुपये पर शुरुआत की। सत्र के दौरान 52.70 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कारोबार के अंत में आईडीबीआई बैंक का शेयर 0.85 रुपये या 1.57% की कमजोरी के साथ 53.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2017)
Add comment