जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) के 3.62 करोड़ शेयर बिक गये हैं।
कंपनी ने 2 रुपये प्रति वाले ये शेयर 78 रुपये के अधिमूल्य के साथ 80 रुपये के भाव पर मंडला रोज इन्वेस्टमेंट को बेचे, जो इसकी 7.26% हिस्सेदारी के बराबर हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में जैन इरिगेशन का शेयर 94.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 95.30 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 96.90 रुपये और निचला स्तर 93.35 रुपये का रहा है। करीब 1.40 बजे जैन इरिगेशन के शेयर में 0.55 रुपये या 0.58% की कमजोरी के साथ 93.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2017)
Add comment