सितंबर 2016 के मुकाबले 2017 की समान अवधि में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की कुल बिक्री 16% बढ़ी।
पिछले साल इस अवधि में बेचे गये 46,130 वाहनों के मुकाबले कंपनी ने इस बार 53,663 वाहन बेचे। महिंद्रा की घरेलू बिक्री 42,545 इकाई से 19% अधिक 50,456 इकाई रही, जबकि कुल निर्यात 3,585 इकाई से 11% घट कर 3,207 इकाई रह गया।
उधर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर सोमवार के 1,253.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 1,256.05 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 1,291.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। अपराह्न करीब सवा 2 बजे महिंद्रा के शेयर में 22.25 रुपये या 1.77% की मजबूती के साथ 1,276.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2017)
Add comment