जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) को 84.5 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त हुआ है।
कंपनी को भुसावल म्यूनिसिपल काउंसिल (महाराष्ट्र) से यह ठेका इन्टेक स्टर्क्चर्स, जल प्रशोधन संयंत्र, 220 किमी लंबी पाइपलाइन, जिसमें अनिर्मित पानी, शुद्ध जल मुख्य पाइपलाइन और वितरण प्रणाली की आपूर्ति शामिल है।
बीएसई में जैन इरिगेशन का शेयर 62.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 62.30 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान करीब पौने 2 बजे 63.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 3.05 बजे कंपनी के शेयर में 1.00 रुपये या 1.61% की मजबूती के साथ 63.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2017)
Add comment