जेट एयरवेज (Jet Airways) ने आज चेन्नई-पेरिस चार्ल्स डी गौले की निरंतर उड़ान शुरू करने का ऐलान किया।
इस उड़ान का मुख्य उद्देश्य अकसर यूरोप जाने वाले यात्रिओं को सुविधा पहुँचाना है। इस रूट की सेवा 29 अक्टूबर से शुरू होगी और फिर सप्ताह में पाँच बार जारी रहेगी।
उधर बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 491.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 495.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 502.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर बाजार में गिरावट के कारण 10.55 रुपये या 2.14% की कमजोरी के साथ 481.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2017)
Add comment