मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन से देश के इकलौते मान्यता प्राप्त सोना रीफाइनर एमएमटीसी- पैम्प से हाथ मिलाया है।
मोतीलाल ओसवाल ने यह साझेदारी अपने मोबाइल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मी-गोल्ड के माध्यम से सोने के सिक्के बेचने के लिए की है। इससे निवेशकों को मी-गोल्ड से सोने के सिक्के खरीदने के लिए मोतीलाल ओसवाल के साथ डीमेट अकाउंट नहीं खोलना होगा। हालाँकि निवेशकों के लिए केवाईसी (नो योर कस्टमर) शर्तों को पूरा करना अनिवार्य होगा। इधर बीएसई में मोतीलाल ओसवाल का शेयर 1,452.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज जोरदार तेजी के साथ 1,490.00 रुपये पर खुला है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2017)
Add comment