![](/plugins/content/valaddthis/valaddthis/images/addthis-long.gif)
आईनॉक्स लीजर (Inox Leisure) ने मुम्बई में स्थित अटरिया मॉल में 5 स्क्रीन और 167 सीटों वाले नये मल्टीप्लेक्स का शुभारंभ किया है।
कंपनी ने नये मल्टीप्लेक्स का नाम वीडियो सिनेमा रखा है। इसके साथ ही 58 शहरों में कंपनी के मल्टीप्लेक्सों की संख्या 120 हो गयी है, जिनमें 481 स्क्रीन और 1,19,674 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। दूसरी तरफ गुरुवार को दिवाली के मुहुर्त कारोबार में आईनॉक्स लीजर का शेयर 1.80 रुपये या 0.78% की कमजोरी के साथ 228.05 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का शिखर 305.85 रुपये और निचला स्तर 193.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2017)
Add comment