भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर ने मई 2009 के बाद आज पहली बार 500 रुपये का स्तर पार किया।
बीएसई में 473.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 472.00 रुपये पर शुरुआत के बाद यह 501.45 रुपये के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 12.40 बजे भारती एयरटेल 23.20 रुपये या 4.90% की मजबूती के साथ 497.05 रुपये पर चल रहा है। कंपनी के शेयर में तेजी रिलायंस जियो द्वारा डैटा शुल्क में वृद्धि के बाद आयी है। जानकारों का मानना है कि रिलायंस जियो द्वारा डैटा टैरिफ में बढ़ोतरी से कीमतों में स्थिरता आयेगी। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2017)
Add comment