सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty) ने आज अपने 52 हफ्तों का उच्च स्तर छुआ।
कंपनी के शेयर में उछाल 25 अक्टूबर को इसके निदेशक समूह की होने वाली बैठक की घोषणा से आयी है, जिसमें वित्त जुटाने के विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जायेगा। इस बीच एक बल्क सौदे में बीएसई पर सनटेक के 6.06 लाख शेयरों में लेन-देन भी हुई। बीएसई में सनटेक रियल्टी का शेयर 324.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 323.25 रुपये पर खुला और 371.30 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब 1.40 बजे यह 37.85 रुपये या 11.67% की मजबूती के साथ 362.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2017)
Add comment