पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) का मुनाफा 16.4% ज्यादा रहा।
कंपनी ने 1,096 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,276 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। मगर इसी दौरान एफएमसीजी कंपनी की कुल आमदनी 8,733 करोड़ रुपये से 2.51% घट कर 8,513 करोड़ रुपये रह गयी। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर का एबिटा पहले से सुधरा और 19.8% बढ़त के साथ 1,797 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका एबिटा मार्जिन 3.94% बढ़ कर 21.6% पर पहुँच गया। दूसरी ओर बीएसई में हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर ने 1,271.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह हल्की वृद्धि के साथ 1,280.00 रुपये पर शुरुआत की और अंत में 2.30 रुपये या 0.18% की मामूली बढ़त के साथ 1,273.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2017)
Add comment