आरबीएल बैंक (RBL Bank) को 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 151 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
वहीं पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में इसे 68% कम 90 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी इस बीच 241 करोड़ रुपये से 39% बढ़त के साथ 420 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा आरबीएल बैंक का सकल एनपीए साल दर साल आधार पर 1.10% से बढ़ कर 1.44% रहा, जो कि अप्रैल-जून तिमाही के 1.46% की तुलना में कम है। इसके बाद बीएसई में आरबीएल बैंक का शेयर 524.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 530.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 11 बजे यह 5.55 रुपये या 1.06% की तेजी के साथ 530.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2017)
Add comment