प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) की इश्यूड और सब्सक्राइब्ड शेयर पूँजी बढ़ कर 1,218.55 करोड़ रुपये हो गयी है।
आईटीसी की शेयर पूँजी में इजाफा कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 1 रुपये प्रति वाले 18,65,880 इक्विटी शेयर आवंटित करने के कारण हुआ। दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में आईटीसी का शेयर 0.85 रुपये या 0.32% की हल्की मजबूती के साथ 269.35 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 353.20 रुपये और निचला स्तर 222.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2017)
Add comment