पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) का मुनाफा 33% घट गया।
अदाणी ट्रांसमिशन का शुद्ध लाभ 99 करोड़ रुपये से घट कर 66 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का एबिटा भी 482 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.18% गिरावट के साथ 457 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि साल दर साल आधार पर ही इसकी आमदनी में वृद्धि हुई, जो कि 688 करोड़ रुपये की तुलना में 10% इजाफे के साथ 752 करोड़ रुपये रही। उधर बीएसई में कंपनी के शेयर पर इसके नतीजों का असर साफ दिख रहा है। अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर 229.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 222.00 रुपये पर खुला और 218.40 रुपये तक फिसला। करीब साढ़े 11 बजे यह 9.80 रुपये या 4.26% की कमजोरी के साथ 220.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2017)
Add comment