सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) को 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 750.41 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
इसकी तुलना में बैंक पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में बैंक 641.82 करोड़ रुपये के घाटे में रहा था। इसी दौरान सेंट्रल बैंक की कुल आमदनी भी 6,965.45 करोड़ रुपये से 1% घट कर 6,896.26 करोड़ रुपये रह गयी। वहीं कमजोर नतीजों में इसके एनपीए अनुपात में भी वृद्धि हुई। बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 8.17% से साल दर साल आधार पर बढ़ कर 9.53% रहा। दूसरी ओर बीएसई में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 83.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह 81.40 रुपये पर खुला और अभी तक हरे निशान में आ सका। करीब 12.50 बजे सेंट्रल बैंक के शेयरों में 1.00 रुपये या 1.20% की कमजोरी के साथ 82.05 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2017)
Add comment