खाड़ी देश कतर की थ्री पिलर्स भारती की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में अपनी 5% हिस्सेदारी बेचेगी।
लाल निशान में शुरुआत के बाद इस खबर से भारती एयरटेल में और गिरावट आयी है। कतर फाउंडेशन की सहबद्ध थ्री पिलर्स अपनी हिस्सेदारी करीब 9,500 करोड़ रुपये में बेचेगी। कंपनी इसके लिए भारती एयरटेल के 19.99 करोड़ शेयरों को 473-490 रुपये के प्राइस बैंड में बेचेगी, जो एयरटेल के मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 4.7-8% कम है। माना जा रहा है कि यह कतर की ओर से हाल ही विदेशी कंपनियों में हिस्सेदारी बिकवाली की ही एक कड़ी है। इससे पहले जून में सऊदी अरब, मिस्र, यूएई और बहरैन ने कतर से सारे संबंध तोड़ लिये थे, जिसके बाद से कतर की अर्थव्यवस्था को झटका लगा है। उधर बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 514.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 496.00 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 12 बजे यह 24.05 रुपये या 4.68% की बढ़त के साथ 490.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2017)
Add comment