सरकारी पनबिजली उत्पादक कंपनी एनएचपीसी (NHPC) के 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 34.5% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी ने पिछले कारोबारी साल की इस अवधि में 1,554.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,019 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं एनएचपीसी की शुद्ध आमदनी 2,361 करोड़ रुपये से 16.5% घट कर 1,971 करोड़ रुपये रह गयी। सालाना आधार पर ही कंपनी का एबिटा भी 26.6% गिर कर 1,114 करोड़ रुपये रहा। कंपनी द्वारा तिमाही नतीजे घोषित करते ही इसके शेयर में गिरावट देखी। इससे पहले सुबह बीएसई में एनएचपीसी का शेयर 28.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 28.20 रुपये पर खुला था, जो परिणामों के बाद 26.90 रुपये तक फिसला। करीब 1.50 बजे कंपनी के शेयरों में 0.65 रुपये या 2.32% की गिरावट के साथ 27.40 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2017)
Add comment