पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में अमारा राजा (Amara Raja) का मुनाफा 6.6% घटा।
कंपनी ने 136 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार 127 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया। समान अवधि में अमारा राजा की शुद्ध आमदनी 1,508 करोड़ रुपये की तुलना में 5.3% गिरावट के साथ 1,428 करोड़ रुपये रही। मगर अमारा राजा का एबिटा 3.5% बढ़त के साथ 238 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1.42% अधिक 16.7% रहा।
उधर बीएसई में अमारा राजा का शेयर 682.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 686.00 रुपये पर खुला और 742.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 52.20 रुपये या 7.65% की उछाल के साथ 734.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2017)
Add comment