साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के मुनाफे में 29% बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में हुए 605.6 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 781.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इन्हीं अवधियों की तुलना करें तो कंपनी की शुद्ध आमदनी 17.5% इजाफे के साथ 4,435.9 करोड़ रुपये, एबिटा 20.2% बढ़त के साथ 1,116.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 0.57% अधिक 25.2% रहा। इसके बाद आज बीएसई में अरबिंदो फार्मा का शेयर 789.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 808.00 रुपये पर खुल कर 9.53 बजे 12.15 रुपये या 1.53% की कमजोरी के साथ 777.15 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2017)
Add comment