साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारत की सबसे बड़ी रियल्टी फर्म डीएलएफ (DLF) के मुनाफे में 94% की भारी गिरावट आयी।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के मुकाबले इस बार कुल आमदनी में 21.3% की गिरावट का इसके मुनाफे पर पड़ा है। डीएलएफ का शुद्ध लाभ 204.6 करोड़ रुपये से घट कर 12.57 करोड़ रुपये और आमदनी 2,225.66 करोड़ रुपये से घट कर 1,751.34 करोड़ रुपये रह गयी। सालाना आधार पर ही इसका एबिटा 22.9% गिरावट के साथ 787 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 0.28% बढ़ कर 49.6% रहा। दूसरी ओर बीएसई में डीएलएफ का शेयर 3.95 रुपये या 1.86% की कमजोरी के साथ 207.90 रुपये पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 हफ्तों का शिखर 217.80 रुपये और निचला स्तर 101.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2017)
Add comment