साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में जैन इरिगेशन (Jain Irrigation) के मुनाफे में 52.4% की भारी गिरावट आयी।
हालाँकि पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के मुकाबले इस बार कंपनी की कुल आमदनी में 8% की बढ़त हुई। जैन इरिगेशन का शुद्ध लाभ 30.10 करोड़ रुपये से घट कर 14.33 करोड़ रुपये और आमदनी 1,493.5 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,613.09 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर ही इसका एबिटा 4.5% वृद्धि के साथ 198.7 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 0.43% गिर कर 12.4% रहा। दूसरी ओर बीएसई में जैन इरिगेशन का शेयर 3.20 रुपये या 4.44% की कमजोरी के साथ 68.80 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 79.40 रुपये और निचला स्तर 50.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2017)
Add comment