साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सरकारी कंपनी एनएमडीसी (NMDC) के मुनाफे और आमदनी में वृद्धि दर्ज की गयी।
कंपनी का मुनाफा पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 770.85 करोड़ रुपये के मुकाबले 844.40 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 1,739.15 करोड़ रुपये से 39.2% इजाफे के साथ 2,421.33 करोड़ रुपये, एबिटा 45.7% बढ़त के साथ 1,203.01 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 2.19% अधिक 49.7% रहा। कल घोषित किये बेहतर परिणामों के बावजूद आज एनएमडीसी का रुख थोड़ा नीचे की ओर है। 126.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 127.90 रुपये पर खुलने के बाद करीब पौने 12 बजे यह 0.05 रुपये या 0.04% की मामूली बढ़त के साथ 126.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2017)
Add comment