रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने निर्धारित दर वाले प्रतिभूति-रहित नोट्स जारी किये हैं।
कंपनी द्वारा जारी किये गये 10 वर्ष परिपक्वता अवधि वाले 5,202.79 करोड़ रुपये मूल्य के इन पत्रों पर 3.66% की कूपन दर है। इन ऋण पत्रों को सिंगापुर एक्सचेंज पर सूचीबद्ध किया जायेगा। रिलायंस इस इश्यू से प्राप्त धन से इतने ही मूल्य के ऋण पत्रों को रिडीम करेगी। दूसरी ओर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 918.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 925.00 रुपये के भाव पर खुला और 939.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। सवा 11 बजे के आस-पास यह 16.10 रुपये या 1.75% की मजबूती के साथ 934.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2017)
Add comment