मैसेजिंग ऐप्प हाइक (Hike) ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) के साथ करार किया है।
हाइक ने भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस प्राप्त कंपनी के साथ इसके मोबाइल वॉलेट उत्पाद को मजबूती प्रदान करने के लिए हाथ मिलाया। हाइक के उपयोगकर्ता बैंक के व्यापारी और उपयोगिता भुगतान सहित इसकी विशाल उत्पाद लाइन तक पहुँच सकेंगे। वहीं एयरटेल पेमेंट्स बैंक की पहुँच 10 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं तक हो जायेगी। बता दें कि दिसंबर 2012 में शुरू हुए हाइक में भारती एयरटेल का भी निवेश है, जो एयरटेल पेमेंट्स बैंक की मूल कंपनी है।
उधर बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 503.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 505.00 रुपये पर खुला और 495.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब सवा 2 बजे भारती एयरटेल के शेयरों में 2.60 रुपये या 0.52% की कमजोरी के साथ 500.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2017)
Add comment