डीएलएफ (DLF) के निदेशक समूह की बैठक 01 दिसंबर को होगी।
उस बैठक में प्रमोटरों द्वारा कंपनी में 10,500 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश की वजह से क्यूआईपी के जरिये इक्विटी शेयर और वारंट/डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा। हालाँकि इस इश्यू के बाद प्रमोटरों के पास डीएलएफ की 75% से अधिक हिस्सेदारी हो जायेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में डीएलएफ का शेयर 230.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 231.50 रुपये पर खुला। इसमें आज गिरावट का रुख देखने को मिला है। करीब पौने 3 बजे डीएलएफ के शेयरों में 2.30 रुपये या 1.00% की कमजोरी के साथ 227.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2017)
Add comment