आज बॉश (Bosch) के शेयर में 5.50% से अधिक की मजबूती आयी है।
हालाँकि ऑटो सहायक, औद्योगिक प्रौद्योगिकी, उपभोक्ता सामान और ऊर्जा तथा निर्माण प्रौद्योगिकी के व्यापार में कार्यरत बॉश के शेयर में पिछले करीब 1 महीने में 7% गिरावट आयी है, जबकि ऑटो इंडेक्स इसके विपरीत 1% ऊपर चढ़ा है।
बीएसई में बॉश का शेयर 18,965.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 19,008.05 रुपये पर खुला और 20,250.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार बंदी के समय बॉश के शेयरों में 1,089.60 रुपये या 5.75% की मजबूती के साथ 20,055.00 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2017)
Add comment