सरकारी कंपनी कोल इंडिया (Coal India) ने नवंबर में हुई बिक्री तथा उत्पादन के नतीजे घोषित कर दिये हैं।
कंपनी ने नवंबर 2017 में 5.12 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया, जो इसके 5.49 करोड़ टन के लक्ष्य का 93% है। वहीं बिक्री के मामले में कंपनी ने 5.04 करोड़ टन के मुकाबले 5.06 करोड़ टन कोयला बेचा।
उधर शुक्रवार को बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 3.95 रुपये या 1.43% की कमजोरी के साथ 272.25 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 332.10 रुपये और निचला स्तर 234.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2017)
Add comment