
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने अपने क्यूआईपी इश्यू के लिए 154.65 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया है।
बैंक ने 10 रुपये मूल कीमत वाले शेयरों पर 144.65 रुपये के अधिमूल्य के साथ यह भाव तय किया। उधर बीएसई में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज एक दम सपाट 151.05 रुपये पर खुला। करीब 10.50 बजे यह 0.40 रुपये या 0.26% की कमजोरी के साथ 150.65 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2017)
Add comment