आज पुंज लॉयड (Punj Lloyd) के शेयर में 8.50% से अधिक की जोरदार उछाल आयी है।
कंपनी के शेयर में तेजी इसे गेल (GAIL) से पाइपलाइन के निर्माण के लिए 276 करोड़ रुपये और म्यनमार में इसके साझे उद्यम को 1,177 करोड़ रुपये की परियोजना का कार्य मिलने के कारण आयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में पुंज लॉयड का शेयर 20.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 22.80 रुपये पर खुला और 23.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2 बजे पुंज लॉयड के शेयरों में 1.80 रुपये या 8.76% की बढ़त के साथ 22.35 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 25.85 रुपये और निचला स्तर 17.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2017)
Add comment