वैश्विक इन्फ्रा ईपीसी कंपनी केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को 2,424 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
इनमें ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन व्यापार में 1,636 करोड़ रुपये, रेलवे में 595 करोड़ रुपये, केबल व्यापार में 115 करोड़ रुपये और ऑटोमाबइल तथा टायर सेगमेंट में सिविल कार्य के लिए 78 करोड़ रुपये का ठेका शामिल है। केईसी इंटरनेशनल को यह सभी कार्य भारत, सार्क देशों, अफ्रीका और अमेरिका में करने हैं। इस खबर से कंपनी के शेयर ने 52 हफ्तों शिखर भी छुआ है।
बीएसई में केईसी इंटरनेशनल का शेयर 345.40 रुपये के पिछले भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 349.00 रुपये के स्तर पर खुला और 360.00 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 12.40 बजे केईसी इंटरनेशनल का शेयर 11.90 रुपये या 3.45% की मजबूती के साथ 357.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2017)
Add comment