
खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें टाटा स्टील, एचडीएफसी, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक और वेलस्पन एंटरप्राइजेज शामिल हैं।
टाटा स्टील - कंपनी अपने कलिंगनगर संयंत्र की क्षमता 23,500 करोड़ रुपये की लागत से बढ़ायेगी।
एचडीएफसी - बोर्ड ने 13,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।
कोल इंडिया - कोल इंडिया ने 50 रुपये प्रति टन निकास सुविधा शुल्क शुरू किया।
इंडसइंड बैंक - सीसीआई ने भारत फाइनेंशियल के बैंक के साथ विलय को मंजूरी दी।
वेलस्पन एंटरप्राइजेज - वेलस्पन एंटरप्राइजेज इन्फ्रा व्यापार पर ध्यान जारी रखते हुए एनबीएफसी में निवेश नहीं करेगी।
शॉपर्स स्टॉप - बोर्ड ने राजीव सूरी को सीईओ के रूप में नियुक्त किया।
मैक्स वेंचर्स - शेयरधारकों ने पिवेटा एस्टेट के साथ जमीन खरीद सौदे को रद्द करने के लिए मंजूरी दी।
अमारा राजा - कंपनी ने आंध्र प्रदेश में बैटरी इकाई में 700 करोड़ रुपये निेवेश किये।
एनडीटीवी - एनडीटीवी अपनी कर्मचारियों की संख्या में 25% की कटौती करेगी। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2017)
Add comment