खबर है कि अमारा राजा (Amara Raja) ने 700 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
कंपनी ने आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में दोपहिया वाहनों की बैटरी के विनिर्माण की इकाई के लिए यह निवेश किया है। अमारा राजा ने इस इकाई के पहले चरण की शुरुआत भी कर दी है। पहले चरण में इसकी क्षमता 50 लाख बैटरी इकाइयों के उत्पादन की होगी, जबकि पूरी तरह संचालित होने पर इसकी कुल वार्षिक क्षमता 1.7 करोड़ इकाइयों की होगी। उधर इस खबर का कंपनी के शेयर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। बीएसई में अमारा राजा का शेयर मंगलवार के 807.20 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 824.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 11 बजे यह 31.60 रुपये या 3.91% की तेजी के साथ 838.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2017)
Add comment