
सरकारी खनन कंपनी कोल इंडिया (Coal India) ने कोयले की प्रत्येक खेप पर 50 रुपये प्रति टन बतौर निकासी सुविधा शुल्क शुरू किया है।
कंपनी ने इससे अपनी कुल वार्षिक आमदनी में 2,500 करोड़ रुपये और चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में 800 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी का अनुमान लगाया है। उधर इस खबर से कोल इंडिया का शेयर भी मजबूत हुआ है।
बीएसई में कोल इंडिया का शेयर मंगलवार के 267.60 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 272.45 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 268.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब पौने 3 बजे कोल इंडिया के शेयरों में 2.60 रुपये या 0.97% की मजबूती के साथ 270.20 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2017)
Add comment