घरेलू उपकरण कंपनी व्हर्लपूल (Whirlpool) ने जापानी और कोरियन प्रतिस्पर्धियों का मुकाबले करने के लिए अधिग्रहण करने की योजना बनायी है।
खबरों के अनुसार कड़े मुकाबले के बीच कंपनी अकार्बनिक वृद्धि की तलाश में है। व्हर्लपूल ने एक वैश्विक टीम का गठन किया है, जो अकार्बनिक अवसरों का मूल्यांकन करेगी। कंपनी ने अगले 3 सालों में 500 करोड़ रुपये के पूँजीगच व्यय की योजना बनायी है, मगर इसने अधिग्रहण के लिए कोई वित्त राशि नहीं तय की है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को व्हर्लपूल का शेयर 15.15 रुपये या 0.98% की गिरावट के साथ 1,534.55 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,585.25 रुपये औऱ निचला स्तर 635.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2017)
Add comment