रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने उपभोक्ताओं के लिए दो नयी योजनाएँ पेश की हैं।
ये हैं जियो 199 और जियो 299, जिन्हें कंपनी ने हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्लान नाम दिया है। प्लान 199 में हर दिन उपभोक्ताओं को 28 दिनों तक 1.2 जीबी 4जी डेटा यानी कुल 33.6 जीबी डेटा मिलेगा। मुफ्त वॉयस कॉल के अलावा जियो के इस प्लान में अन्य फायदे भी मिलेंगे। जियो का दूसरा नया प्लान 299 रुपये वाला है, जिसमें उपभोक्ताओं को 28 दिनों तक हर दिन 2 जीबी 4जी इंटरनेट डेटा मिलेगा। साथ ही सीमा खत्म होने के बाद भी 128 केबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा। दोनों ही प्लान के बाकी फायदे एक जैसे ही हैं।
जियो के पुराने प्लान पहले की ही तरह उपलब्ध हैं। इनमें 149 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें उपभोक्ताओं को इस्तेमाल के लिए 4 जीबी डेटा मिलता है। 399, 459 और 499 रुपये वाले प्लान क्रमशः 70, 84 और 91 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। इन सभी प्लान में हर दिन 4जी इंटरनेट में 1 जीबी डेटा मिलता है। इन सभी प्लान में मुफ्त वॉयस कॉल, नेशनल रोमिंग, एसएमएस और जियो ऐप्स की सुविधा मौजूद है। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2017)
Add comment