दूरसंचार कंपनी आइडिया सेलुलर (Idea Cellular) में आज करीब 1.50% की मजबूती आयी है।
कंपनी ने 2006 और 2013 की कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत 10 रुपये मूल कीमत के 1,11,482 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं। इसी खबर का सकारात्मक प्रभाव आइिया के शेयर पर पड़ता दिख रहा है।
बीएसई में आइडिया सेलुलर का शेयर 101.15 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 101.45 रुपये पर खुलने के बाद कारोबार के दौरान 103.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 1.45 रुपये या 1.43% की वृद्धि के साथ 102.60 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2017)
Add comment