टाटा ग्लोबल (Tata Global) ने प्रमुख क्षेत्रों में ब्रांडेड व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति के तहत अपनी संयुक्त उद्यम कंपनी एस्टेट मैनेजमेंट सर्विसेज में हिस्सेदारी बेचने के लिए करार किया है।
कंपनी ने इसके 1,20,78,406 शेयरों को 120 करोड़ रुपये में बेचने के लिए सनशाईन होल्डिंग्स के साथ समझौता किया है। इसके परिणामस्वरूप 28 दिसंबर 2017 से एस्टेट मैनेजमेंट अब कंपनी की सहयोगी नहीं रही।
उधर बीएसई में टाटा ग्लोबल का शेयर 305.00 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 307.75 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 309.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद अंत में कंपनी का शेयर 1.60 रुपये या 0.52% की वृद्धि के साथ 306.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2017)
Add comment