
प्रमुख दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर (TVS Motor) की दिसंबर बिक्री में 39% की बढ़ोतरी हुई है।
दिसंबर 2016 में बेचे गये 1,84,944 वाहनों के मुकाबले दिसंबर 2017 में टीवीएस मोटर ने 2,56,909 वाहन बेचे। इनमें कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री 1,79,551 इकाई से 37.9% अधिक 2,47,630 इकाई, कुल निर्यात 30,694 इकाई के मुकाबले 55.8% ज्यादा 47,818 इकाई और तिपहिया वाहनों की बिक्री 5,393 इकाई से 72.1% बढ़ कर 9,279 इकाई रही।
दूसरी तरफ बीएसई में टीवीएस मोटर के शेयर ने 771.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज लाल निशान में 764.00 रुपये के भाव पर शुरुआत की और कारोबार के दौरान 776.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद कारोबार के अंत में टीवीएस मोटर 4.95 रुपये या 0.64% की कमजोरी के साथ 766.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। (01 जनवरी 2018)
Add comment