
कोल इंडिया (Coal India) ने सहायक कंपनियों सहित दिसंबर के उत्पादन और बिक्री आँकड़े घोषित कर दिये हैं।
सहायक कंपनियों सहित कंपनी ने दिसंबर 2017 में 5.46 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया, जो 5.88 करोड़ टन के उत्पादन लक्ष्य का 93% है। साथ ही कंपनी ने 5.34 करोड़ टन कोयले की बिकवाली की, जो इसके 5.38 करोड़ टन बिक्री लक्ष्य का 99% है।
उधर बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 266.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 267.00 रुपये पर खुला है। इसके बाद सुबह करीब साढ़े 10 बजे कोल इंडिया 2.40 रुपये या 0.90% की मजबूती के साथ 268.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2018)
Add comment